survey for student Help based project

यह सर्वे एक ऐसे प्रोजेक्ट के लिए किया जा रहा है जो ऐसे स्टूडेंट तथा ऐसे व्यक्तियो के लिए मददगार साबित होगा जो सरकारी नौकरी की तलाश में है एवं उन्हे नौकरी के फार्म भरने के लिए ज्यादा फीस देनी पडती है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से आपको घर बैठे सुविधा प्रदान की जायेगी।

समस्या – आज के समय में इन्टरेनेट पर हर वो चीज उपलब्ध् है जो कि हमारे समाज के लिए उपयोगी भी है और अनउपयोगी नुकसानदायक भी ।

देखा जाये तो जब हम इन्टरनेट खोलते है तो शायद ये सोचकर कि आज उससे हम कुछ बेहतर सीखेगें जिससे हमें मार्गदर्शन मिलेगा अपने जीवन में आगे बढने का या अपने करियर को आगे लेकर जाने का लेकिन सच बताईये क्या सच में ऐसा हो रहा है।

आप ऑनस्टली सोचिए क्या इन्टरनेट पर आप किसी ऐसे रास्ते पर नही चले जाते जिससे लौटकर आने में इतनी देर हो जाती है कि आप जहॉ पहुचना चाहते है वहॉ पहुंच ही नही पाते।

आज के समय में बहुत से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में करते है जिसके कारण उनका काफी समय बर्बाद होता है। इंटरनेट पर बहुत से प्रकार के मनोरजन से संबंधित कार्यकर्म मिल जाते है जिन्हे देखने में लोग अपना समय बर्बाद करने लगते है। इसका असर लोगो के काम पर भी पड़ता है क्योकि वह अपना काम करने के बजाय इंटरनेट पर समय बिताने लगते है जिसके कारण उनका काम देरी से पूरा होता है। यह भी इंटरनेट का एक बड़ा नुकसान है। हमें हमेशा इंटरनेट को समय के अनुसार उपयोग करना चाहिये ।

अच्छा यदि आप सफल है तो ठीक है आप यह कर सकते है लेकिन अगर आप अपने करियर बनाना चाहते है तो फिर क्या ये करना सही है। ऐसे में जरूरत पडती है एक ऐसे माध्यम की जहॉ पर आपको सिर्फ आपके करियर को फोकस करने के संसाधन या सामग्री हो जिससे आपके काम आसान भी हो।

अगर आप एक स्टूडेंट है तो हम आपके लिए लेकर आये है एक एसी एपलीकेशन जो आपके बहुत सारे काम आसान करने वाली है। अननेम्ड प्रोजेक्ट( इसका नामकरण अभी नही किया है इसलिए इसको अननेम्ड प्रोजैक्ट कहा जा रहा है)

अननेम्ड प्रोजेक्ट के फायदे

  • इस एप्लीकेशन में आपको हर नई योजना का पता चलेगा तथा उससे सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगी।
  • इस पर मिलने वाली सर्विस का चार्ज नुक्कड पर मिलने वाली चाय के बराबर होगा।
  • इस एपलीकेशन के माध्यम से आप एक साबयर कैफे या एमपीऑनलाईन पर मिलने वाली सर्विस का लाभ लेकर सकते है बहुत ही कम पैसे में जेसे कि आपको बताया कि इस पर मिलने वाली सर्विस का चार्ज नुक्कड पर मिलने वाली चाय के बराबर होगा।
  • किसी भी सरकारी नौकरी का अपडेट सबसे पहले आपको मिलेगा तथा समय–समय पर अपडेट भी मिलेगा तथा उसका फोर्म भरने की सर्विस भी रहेगी।
  • पेपर आपने के पहले आपको अपडेट करेगा तथा आपको इस एपलीकेशन से भरे गये फोर्म के अन्य अपडेट के लिए कही भी परेशान नही होना पडेगा।
  • रिजल्ट या एडमिट कार्ड के आते ही आपको अपडेट दी जायेगी।
  • समय समय पर ऐसे कोर्स उपलब्ध कराये जायेगें जिनसे आप पैसे भी कमा पायेगें।
  • मन्थली सबस्क्रिपशन लेने वाह्टसप पर मिलेगें अपडेट
  • समय समय पर ऐसे अपडेट आते रहेगें जिससे यूजर्स को फायदा मिल सके तथा करियर के नये रास्ते खुल सके।
  • मन्थली सबस्क्रिपशन लेने पर सारी सर्विस फ्रि में उपलब्ध रहेगी।

भारत ने कई दशकों से सरकारी नौकरियों की उच्च मांग देखी है। लोग इनसे जुड़े विभिन्न प्रकार के लाभों को देखते हुए सरकारी नौकरियों को अपने करियर विकल्प के रूप में पसंद करते हैं। ‘सरकारी नौकरी’ देश भर के लाखों लोगों के लिए एक सपना है, और कुछ ही भाग्यशाली हैं जो ऐसी नौकरियों के साथ उतरते हैं। लोग सरकारी या सरकारी नौकरी पाकर गर्व महसूस करते हैं। सरकारी नौकरियों में उस तरह का अधिकार होता है जो निजी नौकरियों में नहीं मिलता। ये जीवन भर के लिए नौकरी की सुरक्षा भी प्रदान करते हैं और इसलिए बहुत सारे युवा इन्हें पसंद करते हैं। सरकारी नौकरी में प्रवेश के लिए एक व्यक्ति को कई स्तरों के परीक्षणों से गुजरना पड़ता है। इनमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और कभी-कभी शारीरिक परीक्षा भी शामिल है। ये प्रतिस्पर्धी परीक्षाएं हैं, और लाखों लोग प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी पाने के लिए इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको हर सरकारी नौकरी की जानकारी मिलेगी सबसे पहले तथा साथ ही उसके अन्य सभी प्रकार के अपडेट भी देखने को मिलेगें तथा जागरूकता के लिए अलग–अलग पोस्ट मिलेगें तथा आपको अन्य जानकारी मिल सके तथा आप उनका लाभ उठा सके।

99/-प्रतिमाह सबस्क्रिप्शन सर्विस –

  1. किसी भी प्रकार की जॉब् अथवा वेकेंसी की अपडेट वाह्असप पर मिलेगी।
  2. किसी भी वेकेंसी के फार्म 20 रूपये के शुल्क में भरे जायेगें।
  3. एडमिट कार्ड आते की वाह्टसप कर दिया जायेगा।
  4. रिजस्ट आते की वाह्टसप कर दिया जायेगा।
  5. तैयारी करने के लिए एप में नोट्स प्रदान किये जायेगें।
  6. पूरा शैलेबस एप के माध्यम से पीडीएफ तथा ऑडियो समरी मे उपलब्ध रहेगा।
  7. वेकेंसी की डेट एक्सटेंड होने या एक्जाम पोस्टपोंड होने की जानकारी वाह्टसप के माध्यम से भेजी जायेगी।
  8. आंसरकी‚ डाउनलोड करके फ्रि में भेजी जायेगी।
  9. किसी भी सवाल का जवाब एक्सपर्ट द्वारा दिया जायेगा।